उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग,स्टाफ नर्स आयुर्वेद यूनानी परीक्षा 2024
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग,स्टाफ नर्स आयुर्वेद/यूनानी परीक्षा 2024 की 8 सितंबर 2024 को लखनऊ में होना है
आयोग द्वारा विज्ञापित स्टाफ नर्स आयुर्वेद (महिला/पुरुष) (प्रा०) परीक्षा-2023 (विज्ञापन संख्या ए-4/ई-1/2023, दिनांक 04.09.2023) एवं स्टाफ नर्स यूनानी (महिला/पुरुष) (प्रा०) परीक्षा-2023 (विज्ञापन संख्या ए-8/ई-1/2023, दिनांक 04.12.2023)
प्रथम सत्र
दिनांक 8 सितम्बर, 2024 (रविवार) ये क्रमशः पूर्वाहन 09:00 से मध्यान्ह 12:00 बजे तक एवं
द्वितीय सत्र
अपराह्न 03:30 से अपराह्न 06:30 बजे तक लखनऊ जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायगी। प्रश्नगत परीक्षा से सम्बन्धित अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइe https://uppsc.up.nic.in पर दिनांक 29.08.2024 से उपलब है ।
बिद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुचे।
0 टिप्पणियाँ