रेलवे की तरफ से इस साल 2024 का नोटिस जारी कर दिया गया है ग्रुप सी की वैकेंसी का, ग्रुप सी में अलग-अलग लेवल पर ही वैकेंसी निकली गई है तीन चार प्रकार की वैकेंसी यहां पर निकाली गई है इसकी कंपलीट इनफॉरमेशन हम आपको देने जा रहे हैं अगर आप 10वीं पास और 12वीं पास के रिजल्ट आपके पास है
रेलवे टीसी क्लर्क टिकट कलेक्टर की भर्ती आ चुकी है इस साल 2024 की भर्ती निकाली गई है रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी की तरफ से निकल गई है
कौन सी वैकेंसी है कौन से लेवल की है
1-लेवल 4 ,5 और 6 के लेवल की वैकेंसी है
2- ग्रुप सी की वैकेंसी है
3-जूनियर क्लर्क टाइपिस्ट की वैकेंसी है
4-जूनियर टाइम कीपर की वैकेंसी है
5- टिकट कलेक्टर की वैकेंसी है
6- कमर्शियल की क्लर्क वैकेंसी है
Tota number of seat in RRB
11540 post है
Form online ही भरे जाएंगे।
ऑल इंडिया के सभी मेल एंड फीमेल कैंडिडेट इसमें एप्लीकेबल होंगे। age 18 to 32 year है
तथा रिजर्व कैंडिडेट को छूट है
Salary लगभग 21,800 से 81,000 तक दी जाती है
सिलेक्शन प्रोसेस
CBT test
PET
Medical test
Document verification
Exam pattern-
जनरल अवेयरनेस
अर्थमैटिक्स
टेक्निकल एबिलिटी
रीजनिंग एबिलिटी
जनरल इंटेलिजेंस
Total nuber of question -200 प्रत्येक एक नंबर के होंगे ,टोटल मार्क 200,
वन थर्ड की नेगेटिव मार्किंग होगी,
एग्जाम के 2 घंटे का समय दिया जाएगा आपको,
आवेदन का समय अगस्त से।
0 टिप्पणियाँ