Union bujdget 2024 ,जाने कितना है 2024 का बजट।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार को संसद में पेश किया गया,केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने 1 घंटे 23 मिनट के लंबे बजट भाषण में युवा गरीब महिला और अन्नदाताओं को ध्यान में रखते हुए हर विशेष के 9 सूत्र योजना किया न्यू टैक्सी में चुने वाले करदाताओं को भी रहा दी गई ,और छात्रों के लिए भी योजनाओं किये गए है।
बजट भाषण में करदाताओं के लिए बड़ी घोषणा करती हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि न्यू टैक्स रिजाइन में स्टैंडर्ड टैक्स डिडक्शन को 75000 कर दिया गया है पहले स्टैंडर्ड टैक्स डिडक्शन ₹50000 होती थी।
स्टैंडर्ड टैक्स डिडक्शन को 75000 कर दिया गया है पहले स्टैंडर्ड टैक्स डिडक्शन ₹50000 थी यह केवल न्यू टैक्स रिज्यूम के करदताओं के लिए है और पुराने टैक्स रिज्यूम के लिए स्टैंडर्ड टैक्स डिडक्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है ।
वित्त मंत्री ने बताया कि न्यू टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है और पुरानी कर व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ है अब नई कर व्यवस्था में ₹3 लाख तक के सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा वहीं 3 से 7 लख रुपए के सालाना इनकम पर पांच पीस का टैक्स देना होगा । 7 से 10 लाख के इनकम पर 10% का टैक्स लगेगा इसी तरह 10 से 12 लख रुपए के एनुअल इनकम पर 15% और 12 से15 लाख तक की इनकम पर 20 % का टैक्स लगेगा। और 15 लाख से ज्यादा पर 30% इनकम टैक्स लगेगा।
0 टिप्पणियाँ