Uttar pradesh shiksha ayoga 2024 ,TGT/PGT /SUPERTET BHARTI 2024
उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की नई अध्यक्ष पद के प्राप्ति के लिए प्रो0 कीर्ति पांडेय ने योगी सरकार को ध्यानवाद एवं आभार प्रकट किया । प्रो0 पांडे ने बताया कि सरकार की जिस उम्मीद से हमे अध्यक्ष पद के लिए चुना है मैं अपनी पूरा प्रयास करूँगी । मैं सरकार को भरोसा दिलाना चाहती हुँ की मैं शिक्षा में जो रुकी हुई भर्तियां है मैं उस पर जल्द ही काम करना सुरु कर दूंगी। अभी पहले मैं प्रयागराज पहुच के पद को जॉइन करती हूं। फिर 1 नई कमेटी के गठन करूँगी । जिस से शिक्षा विभाग में क्या करना जरुरी है उसपर विचार होगा। अभी तो सब कुछ मेरे लिए भी नया है तो मैं वहां पहले जाऊंगी और वहां पर चीजों को देखुगी और कमेटी के माध्यम से समीक्षा करूंगी इसके पहले की चैन किस प्रकार से हुई इसमें किस प्रकार के सुधार की आवश्यकता है और सुधार को लेकर के मेरा प्रयास होगा ।
मैं एक प्रस्ताव बनाऊंगी और उसे प्रस्ताव को मैं और शासन से मेरे प्रस्ताव को जब स्वीकृति मिल जाएगी और शासन का जो सुझाव रहेगा तो उसको अमल में लेते हुए इस पर काम करना प्रारंभ करूंगी| लेकिन मेरा फोकस पूरी तरह से यही रहेगा कि किस प्रकार से पारदर्शिका को बनाए रखा जाए कि कैसे सुचित्रा को बनाए रखा जाए और जो भी नियुक्तियां होंगे वहां पर ।
और इस बात का मैं विशेष ध्यान रखूंगी कि अभी जो हमारे टीचर्स आएंगे वह वर्तमान समय पर देखते हुए टेक्निकल हो।टेक्निकल ज्ञान उनको होना जरूरी है।उनको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्ञान हो तो इस तरह से हम चाएंगे कि अभी जो नियुक्ति हो पूरी तरह से समय के अनुकूल हो ।
आजकल शिक्षक से अधिक विद्यार्थी सजग है तो जब तक हम बेस्ट का चयन नहीं करेंगे तब तक हम शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं पाएंगे। सुधार होगा तभी हम अच्छे विद्यार्थी भी दे पाएंगे ।
वर्तमान समय में विद्यार्थियों को देखते हुए अपने शिक्षा संस्थानों की आवश्यकता को देखते हुए माध्यमिक और उच्चतर शिक्षा बच्चों को मिल पायेगा । बच्चों की संख्या बढ़ रही है और इनकी समस्या एक अध्यापक ही समझ सकता है ।इसलिये शिक्षा अध्यक्ष के रूप में मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे मेहनत और लगन से करने के लिये तात्पर्य रहूंगी।
विद्यार्थि TGT/PGT/SUPER TET की जो उम्मीद लगाए है मैं उनके लिए अपना बेस्ट करने की कोशिश करूँगी और वे सतत प्रयास और अभ्यास करते रहे । जल्दी ही शिक्षा भर्ती आने का उम्मीद है।
0 टिप्पणियाँ